बरेली, जनवरी 4 -- शीशगढ़, संवाददाता। तीन लोगों ने जमीन के नाम पर वायुसेना के सेवानिवृत्त हवलदार से धोखाधड़ी कर 5.82 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बूंची गांव के कप्यूम खां ने पुलिस को बताया वह जून 2024 को वायुसेना से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने अपने परिचित कल्लू खां निवासी करमपुर चौधरी, थाना इज्जतनगर से 2024 में छह लाख रुपये में एक जमीन का सौदा किया था। कल्लू खां ने जमीन पहले से जफर खां, निवासी शिकारपुर चौधरी, थाना इज्जतनगर के नाम एग्रीमेंट कर दिया था। कल्लू ने जफर का एग्रीमेंट रद्द कराने को कप्यूम से तीन लाख रुपये का चेक लिया। कुछ दिनों बाद कल्लू ने केसीसी लोन चुकाने के बहाने से कप्यूम से एक लाख पंद्रह हजार रुपये नकद लेकर एक लाख रुपये फोन-पे के माध्यम से मौसम खां के खाते में ट्रांसफर क...