कटिहार, अप्रैल 6 -- कटिहार, एक संवाददाता पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज,निर्मली दरभंगा के रास्ते कटिहार से अमृतसर के लिए एक समर स्पेशल चलाने का रेलवे में निर्णय लिया है । सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि यह समर स्पेशल ट्रेन 23 मई से 27 जून तक कटिहार से रात 9 और 21 मई से 25 जून तक अमृतसर से दोपहर 1:25 बजे खुलेगी । यह ट्रेन कटिहार के बाद पूर्णिया,अररिया कोर्ट, फारबिसगंज,ललित ग्राम, राघोपुर, सरायगढ़,निर्मली झंझारपुर,सकरी, दरभंगा, सीतामढ़ी,रक्सौल, नरकटियागंज, पनिया हवा,सुल्तानगंज गोरखपुर बस्ती के रास्ते अमृतसर को जाएगी । दोनों ट्रेन अपने-अपने दिशा से छह ट्रिप में चलेगी। ट्रेन में कुल 15 कोच की व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...