हाजीपुर, जून 6 -- महुआ, एक संवाददाता वाया नदी सहित क्षेत्र के अन्य सभी जलाशय सूख जाने से आम जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। मानव जीवन से लेकर पशु पक्षियों और पर्यावरण पर इसका प्रतिकूल असर देखा जा रहा है। तटीय क्षेत्र के सभी चापाकल के वाटर लेवल खिसक जाने के कारण वह पानी देना बंद कर चुके हैं। बरसाती वाया नदी में बीते 4 महीने से पानी नहीं है। जिसके कारण वाटर लेवल खिसक गया है। तटीय क्षेत्र के ज्यादातार चापाकल पानी देना बंद कर चुके हैं। नदी सुखी होने से जन जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। सबसे ज्यादा पशु पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए पानी ढूंढना पड़ता है। तटीय क्षेत्र के किसान मोहन कुमार, उमेश कुमार, राम कुमार सिंह, पूजा सिंह, नीरज कुमार, बबलू कुमार बताते हैं कि नदी सूखने के कारण खेती नहीं कर पा रहे हैं। नदी में पानी रहने पर वह पंपसेट ...