समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी प्रखंड के सरहद माधो गांव में शनिवार की शाम एक युवक वाया नदी में डूब गया। युवक की पहचान सरहद माधो निवासी स्व. दसई साह के पुत्र लक्ष्मण साह (30) के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम लक्ष्मण नदी के किनारे टहलने गया था। इसी दौरान अचानक पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में जा गिरा। घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी गई। टीम ने शनिवार को नदी में तलाश अभियान चलाया परंतु सफलता नहीं मिली। रविवार को भी एसडीआरएफ ने तलाशी अभियान जारी रखा परंतु उसे बरामद नहीं किया जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...