समस्तीपुर, जून 15 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड के शेरपुर पंचायत अंतर्गत वाया नदी के बखोवा घाट पर अद्वेत स्थान से चिनगिया बांध तक वाया नदी पर शनिवार को मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सात लाख अठहत्तर हज़ार की लागत से बनने वाली आरसीसी पुल का शिलान्यास किया। मौके पर उन्होंने कहा कि विकास का काम करना मेरी पहली प्राथमिकता है। नीतीश कुमार की सरकार लोगों को घर घर नल का जल, बिजली, पुल पुलिया सड़क देने का काम किया है। इसी कड़ी में लोगों की सुविधा को देखते हुए इस पुल का शिलान्यास किया गया। जिससे दो ज़िला समस्तीपुर के विद्यापतिनगर प्रखंड और बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। वहीं सरायरंजन में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को दो पुल का शिलान्यास किया। इसमें क्षेत्र के मुसापुर में नदी एवं जितवारपुर कुम्मिरा वार्ड 05...