मधुबनी, अक्टूबर 11 -- घोघरडीहा,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में प्लू वायरस से अधिकतर लोग संक्रमित हो रहे हैं। इसमें सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द के अलावा पेट दर्द , पाचन तंत्र में गड़बड़ी होने, गैस उल्टी दस्त,डायरिया आदि की भी शिकायतें मिल रही हैं। मरीजों को तेज खांसी के साथ साथ जुकाम, कफ और फीवर जैसी परेशानियां हो रही है। चिकित्सकों का मानना है कि तेजी से बढ़ रहे खांसी, जुकाम और सर्दी के मामलों के पीछे प्लू वायरस है। प्लू वायरस एक तरह का रेस्पिरेटरी वायरल इन्फेक्शन भी है, जिसकी वजह से व्यक्ति उक्त रोग की चपेट में आ रहे हैं। घोघरडीहा पीएचसी के ओपीडी व इमरजेंसी में इन दिनों 75 से 100 मरीज प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच व इलाज कराने आ रहे हैं। इनमें वायरल बीमारी के लगभग 35 से 40 मरीज पहुंच रहे हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवकांत दीपक बताते ह...