महाराजगंज, अगस्त 8 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के बाहर कथित दलाल द्वारा नाक में लगी नली सहित महिला मरीज को बाइक पर बैठाकर निजी हास्पिटल ले जाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अस्पताल प्रशासन ने वायरल वीडियो का संज्ञान में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। ट्रॉमा सेंटर के कर्मचारियों से पूछताछ के साथ ही मरीज का ब्योरा जुटाने में जुट गया है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल परिसर स्थित ट्रॉमा सेंटर के बाहर कथित दलाल नाक में नली लगी एक महिला मरीज को बाइक पर बैठाकर किसी दूसरे अस्पताल में ले जा रहा है। गुरुवार को वायरल वीडियो का संज्ञान अस्पताल प्रशासन ने लिया। वायरल वीडियो किस दिन का है? ट्रॉमा सेंटर में तैनात डॉक्टर...