बगहा, मार्च 17 -- बगहा। गृह रक्षा वाहिनी की सिपाही आरती कुमारी के भाई के द्वारा सिपाही के सरकारी रायफल के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो और वीडियो के मामले में गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा की ओर से कार्रवाई करते हुए सिपाही आरती कुमार को उसके मौजूदा पदस्थापना से हटा दिया। सिपाही से इस मामले में स्पष्टीकरण की मांग की गई है। गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि सिपाही को जवाब तलब करते हुए 7 दिनों के अंदर वायरल वीडियो को लेकर जवाब मांगा गया है। उन्होंने बताया कि सिपाही का जवाब अगर संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उसे पर भी विभागीय कार्रवाई को लेकर अनुशंसा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...