नैनीताल, अप्रैल 29 -- नैनीताल, संवाददाता। रामगढ़ क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और वाहन चालक के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना रामगढ़ चौकी क्षेत्र की है, जहां चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गुलाब कंबोज की ओर से नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट वाला दोपहिया वाहन रोका गया। चालक के पास आवश्यक रजिस्ट्रेशन दस्तावेज मौजूद नहीं थे, साथ ही वाहन के पीछे बैठा व्यक्ति बिना हेलमेट के था। पुलिस के रोके जाने पर चालक और पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी हो गई, जिसकी वीडियो बाद में चालक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसमें पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। घटना सामने आने के बाद एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि यह वाहन किराए ...