पाकुड़, दिसम्बर 23 -- वायरल वीडियो के बाद विद्यालय की हुई जांच - अनुशासन व शैक्षणिक माहौल सुधारने पर दिया गया जोर... हिरणपुर, एक संवाददाता। विद्यालय से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीसी के निर्देश पर शिक्षा विभाग की एक टीम ने जांच अभियान चलाया। इसी क्रम में सोमवार को अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीयूष कुमार ने हाथकाठी स्थित मॉडल प्लस टू विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीईईओ सुधा कुमारी एवं बीपीओ किशन भगत भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति, अनुशासन व्यवस्था, शैक्षणिक माहौल एवं सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। अधिकारियों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. सरफराज नाजरी से वायरल वीडियो के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही छात्रों एवं उनके अभिभावकों से संवाद क...