सुल्तानपुर, अप्रैल 14 -- कादीपुर, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने बुढ़ाना गांव के दो युवकों की आपत्तिजनक बातचीत के वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। बाद में विषय की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। क्षेत्र के बुढ़ाना निवासी जुबेर पुत्र मोहम्मद हसन एवं इजहार इदरीशी पुत्र फरीद अहमद भड़काऊ बातचीत कर रहे थे। किसी ने उनकी बातचीत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसे कोतवाली पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में दोनों को धारा 170 / 126 / 135 बीएनएसएस के तहत एसडीएम उत्तम तिवारी ने जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...