पीलीभीत, अप्रैल 10 -- बलरामपुर डिपो की बस को नशे की हालत में चेक करने के एक वायरल हुए वीडियो की जांच आरएम दीपक चौधरी करेंगे। पूरे मामले में आरएम ने वीडियो से ज़ुड़ी जानकारियां व तथ्य एआरएम से मांग लिए हैं। आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि जो वीडियो प्रकाश में आया है। उस पर एआरएम पीके श्रीवास्तव से जानकारियां ली हैं। बता दें कि रोडवेज की बस को चेक करने का एक वीडियो बीते दिवस वायरल हुआ था। हालांकि इसमें लग रहे आरोपों को एआरएम नकार चुके हैं। पर जांच अब आरएम कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...