बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- हिन्दुस्तान का असर : वायरल वीडियो की जांच के लिए बनायी जाएगी कमेटी पावापुरी मेडिकल कॉलेज में आज होगी प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक दोषी कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई फोटो : पावापुरी वीडियो : मंगलवार की अंक में हिन्दुस्तान अखबार में छपी खबर। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पावापुरी मेडिकल कॉलेज में महिला द्वारा हाथ में बोतल पकड़कर स्लाइन किए जाने के मामले को प्रशासनिक महकमा ने गंभीरता से लिया है। वीडियो वायरल की जांच करने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके लिए पावापुरी भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) में बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक होगी। प्राचार्य सह प्रभारी अस्पताल अधीक्षक प्रो. सर्विल कुमारी ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। आखिर किस परिस्थिति में महिला को स्लाइन स्टैंड नहीं दिया गया। जबकि, इस...