बगहा, सितम्बर 8 -- मझौलिया। बेतिया मुफसिल पुलिस ने वायरल वीडियो व महनागनी निवासी सरस्वती देवी जौजे राजेन्द्र महतो द्वारा दर्ज एफआईआर के आलोक में चैलाभार निवासी शशिकांत सिंह को रामनगर से सोमबार के दिन गिरफ्तार किया।यहां यह उल्लेखनीय है कि शशि कांत सिंह रामनगर डायल मोबाइल 112 पर पदस्थपित है।शशि कांत सिंह के निशानदेही पर इनका लाइसेंसी राइफल और पिस्टल भी मुफसिल पुलिस ने इनके चैलाभार स्थित मकान से जब्त किया है।मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पोलटेक्निक कॉलेज महनागनी हॉस्टल से जुड़ा यह मामला है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शख्स रायफल लहराते हुए दिखाई दे रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...