बांदा, अगस्त 5 -- बांदा। संवाददाता एडीएम न्यायिक माया शंकर यादव के स्टेनो का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो तिंदवारी रोड स्थित एक मिशनरी स्कूल का बताया जा रहा है। इसमें स्टेनो मिशनरी स्कूल के फादर के सामने शिक्षक को गालियां देते और जूता मारने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो मई का बताया जा रहा है। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। तिंदवारी रोड स्थित एक मिशनरी इंटर कॉलेज में एडीएम न्यायिक के स्टेनो शाकिर बाबू की पत्नी शिक्षिका थीं। मई में फाइनल एग्जाम के वक्त वह कक्ष से बाहर थीं। निरीक्षण के दौरान कोऑर्डिनेटर ने नकल की आशंका जताते हुए उन्हें फटकार लगाई थी। घर पहुंचकर उन्होंने पति शकिर बाबू को जानकारी दी। इससे तमतमाए शाकिर बाबू मिशनरी स्कूल पहुंचे और शिक्षक को खरी-खोटी स...