हापुड़, नवम्बर 21 -- नगर के वीआईपी स्कूल की प्रधानाचार्या वीना शर्मा ने हाथ पकड़ने पर छात्रा की हत्या करने की धमकी दे दी। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। नगर के मोहल्ला निवासी एक किशोरी मोहल्ला गढ़ी स्थित वीआईपी स्कूल में कक्षा नौवीं की छात्रा हैं। 20 नवंबर को स्कूल की छुट्टी होने के बाद प्रधानाचार्या वीना शर्मा ने आकर बाल पकड़कर मारपीट कर उसके साथ जमकर अभद्रता की। इसके बाद वह घर पहुंची और परिजन को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद छात्रा के परिजन प्रधानाचार्या के पास स्कूल पहुंचे और इस संबंध में जानकारी करने का प्रयास किया। जिसके बाद शुक्रवार को वायरल हुए वीडियो में प्रधानाचार्या वीना शर्मा ने छात्रा के परिजन को ऑफिस से बाहर ...