बरेली, अक्टूबर 13 -- मौसम में उतार-चढ़ाव और तापमान में बदलाव का असर सेहत पर पड़ा है। इससे वायरल बुखार के साथ ही पेट दर्द, उल्टी, बदहजमी जैसी परेशानी वाले मरीज बढ़ गए हैं। इसके साथ ही त्वचा संबंधी समस्या वाले मरीजों की बढ़ रही है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में 81 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में आए बुखार के मरीजों की मलेरिया और डेंगू की जांच की गई। स्वास्थ्य मेले में 3800 से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ। इनमें 220 से अधिक बच्चे शामिल रहे। अधिकांश बच्चे बुखार से पीड़ित रहे। मेले में सबसे अधिक 622 मरीज त्वचा की बीमारी वाले रहे। बारिश और नमी से दाद, खुजली की समस्या बढ़ी है। मेले में 260 से अधिक बुखार के मरीज इलाज कराने पहुंचे। कई मरीजों में मलेरिया के लक्षण मिलने पर उनकी किट से मलेरिया जांच की गई। सीएमओ डॉ. विश्रा...