गंगापार, मई 23 -- क्षेत्र में बीते दो दिनों से हो रही हल्की बूंदाबांदी के बाद उमस और गर्मी में तेज़ी आ गई है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वायरल बुखार, सर्दी-खांसी, पेट दर्द और जुकाम के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचे। अधिकतर लोग खांसी, बुखार और पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टरों के पास आए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने बताया कि मौसम में आए इस बदलाव के कारण वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा, ज्यादातर मरीज वायरल इंफेक्शन से पीड़ित हैं। समय पर दवा और आराम से यह जल्द ठीक हो सकते हैं। घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है। ...