रामपुर, नवम्बर 24 -- मौसम में बदलाव होने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप अब बढ़ने लगा है। इन दिनों सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज सामने आ रहे हैं। जिला अस्पताल में सोमवार को सुबह से ही मरीजों की ओपीडी में लंबी-लंबी लाइन लगी है। यहां पर चिकित्सकों को दिखाने के लिए मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा है। चिकित्सकों के अनुसार सर्दी के मौसम में खानपान और रहन सहन के प्रति लापरवाही बीमार कर रही है। ऐसे मौसम में लोग सर्दी से बचाव करें और खानपान में गर्म पदार्थों को शामिल करें। उन्होंने कहा कि बीमार होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...