मुरादाबाद, अगस्त 25 -- मुरादाबाद। वायरस और बैक्टीरिया के संक्रमण से होने वाली बीमारियों से पीड़ित मरीजों का जिला अस्पताल में तांता लग गया। सोमवार को अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक ओपीडी में ढाई हजार से अधिक मरीज डॉक्टर को दिखाने पहुंचे। ओपीडी में पहुंचे अधिकतर मरीज वायरल बुखार से पीड़ित मिले। डायरिया और गेस्ट्रोएंट्राइटिस से पीड़ित मरीजों की संख्या भी काफी अधिक रही। बारिश और उमस भरी गर्मी का मौसम होने के चलते त्वचा रोग बढ़ने की वजह से इसकी चपेट में आए मरीज भी काफी संख्या में अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि रविवार के अवकाश के बाद अमूमन, सोमवार को ओपीडी में मरीजों की संख्या अधिक दर्ज होती है, लेकिन, वर्तमान में वायरस व बैक्टीरिया के संक्रमण से होन...