रामपुर, सितम्बर 25 -- मौसम में बदलाव होने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इन दिनों सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में वायरल बुखार और खांसी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ी हुई है। दूसरी ओर डेंगू व मलेरिया का भी खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव-गांव जाकर सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की जा रही है, जिससे मच्छरों पर काबू पाया जा सके। सीएमओ डा. दीपा सिंह का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। सभी चिकित्सा प्रभारियों को मरीजों को समय से देखने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...