किशनगंज, अगस्त 15 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिले में बीते सप्ताह से रुक रुक कर बारिश एवं बीच-बीच में धूप के वजह से बदलते मौसम ने लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। यह मौसम ने सीजनल बीमारी एवं वायरल बुखार पीड़ित मरीजों ने सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या को बढ़ा दिया है। वही वायरल बुखार ने टाइफाइड मरीजों की संख्या बढ़ा दी है। सदर अस्पताल से प्राप्त जानकारी अनुसार बीते कई दिनों के जिले में धूप और बारिश ने बदलते मौसम ने जहां वायरल बुखार का अधिक मरीज ओपीडी में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं वही वायरल बुखार ने टाइफाइड रोगी की संख्या को इजाफा कर दिया है। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने कहा कि मरीजों में बुखार सर्दी खांसी शरीर दर्द, स्किन प्रॉब्लम लेकर इलाज करवाने आते हैं। वहीं बुखार पीड़ित कुछ मरीजों का जांच में टाइफाइड निकल रहे है...