मधेपुरा, नवम्बर 13 -- कुमारख़ंड, निज संवाददाता। सीएचसी में बुधवार को मरीजों की भीड़ लगी रही। ओपीडी में पहुंच रहे अधिकतर मरीज वायरल फीवर व सर्दी-खांसी की बढ़ी शिकायतें लेकर पहुंचे। ओपीडी में डॉ प्रवीण कुमार और डॉ नवीन कुमार भारती ड्यूटी पर मौजूद रहे और मरीजों की समस्या सुनने के बाद इलाज किया। लगभग दो बजे तक करीब 135 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान अधिकांश वायरल फीवर, सर्दी खांसी , चर्म रोग जैसे दिनाय, खोजली , गैस पीड़ित, भूख की कमी, कमजोरी से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रही। डॉक्टरों ने भी मरीजों को समुचित दवा के साथ आवश्यक सलाह दी। ठंड बढ़ने के कारण लोगों को सुबह-शाम पानी उबाल कर पीने, ताजा व गर्म भोजन करने की सलाह दी। सीएचसी के दवा काउंटर पर भी मरीजों और उनके साथ आए परिजनों की भीड़ लगी रही। इस दौरान मरीजों की खून, पेशाब, शुगर और ब्ल...