बागपत, अक्टूबर 4 -- नवरात्र के बाद से सरकारी और निजी अस्पतालों में बीमार लोगों की भीड़ उमड़ रही है। सुबह से दोपहर तक ओपीडी में मरीजों की लंबी-लंबी लाइन लगी रही। जांच कराने के लिए महिला-पुरुष मरीज कुर्सियों, फर्श पर बैठकर अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। सबसे अधिक परेशानी मरीजों को दवा वितरण कक्ष से दवा लेने में हुई। जिला अस्पताल की ओपीडी में सर्वाधिक मरीज वायरल फीवर के आ रहे हैं। इसके अलावा बीपी-सुगर, सर्दी, खांसी, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत, चेस्ट पेन के मरीज खासी तादात में पहुंच रहे हैं। ओपीडी में मौजूद चिकित्सकों का कहना है कि जनपद के लोग बीपी, शुगर बीमारी के प्रति बहुत लापरवाह है। वह इसकी जांच कराने की कोई परवाह नहीं है। ओपीडी में इसके अलावा सांस लेने में दिक्कत, चेस्ट पेन के मरीज भी उपचार लेने को पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को मेडिसिन ओप...