संतकबीरनगर, सितम्बर 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मौसम के लगतार उतार-चढ़ाव की वजह से वायरल फीवर और डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। छोटे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने की वजह से बच्चे इस बीमारी की चपेट में अधिक आ रहे हैं। इसके अलावा डायरिया का प्रकोप भी तेजी के प्रसारित होता है। वायरल बुखार शरीर के तापमान में अचानक बढ़ने लगता है। शरीर का तापमान इतना अधिक बढ़ जाता है, जैसे लगता है कि दिमागी बुखार हो गया है। कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण यह बच्चों और बुजुर्गों में बहुत तेजी से फैल रहा है। वायरल बुखार से पीड़ित लोगों को स्किन रैश और शरीर और सिर में दर्द का अनुभव होता है। वायरल फीवर एक व्यक्ति में संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्तियों में फैलता है। जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा. सुनील कुमार न...