रामपुर, अगस्त 8 -- मौसम में बदलाव होने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। इन दिनों वायरल बुखार और खांसी के मरीज अधिक संख्या में उपचार कराने को अस्पताल में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा आंखों से जुड़ी समस्याओं के मरीज भी बढ़ गए हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लाइन लगी है। यहां डाक्टर के कक्ष, पर्चा काउंटर और दवा काउंटर के बाहर मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। डाक्टरों के अनुसार बारिश के बाद से धूप खिलने पर मौसम बदला है और इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इसीलिए लोगों को अपनी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है। डाक्टरों ने बताया कि बाहर का कुछ न खाएं। ठंडी चीजों से परहेज करें। बीमार पड़ने पर डाक्टर से सलाह लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...