श्रावस्ती, दिसम्बर 8 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के उपाध्याय तालाब मिल्ली मस्जिद निवासी आसिफ पुत्र असगर अली ने क्षेत्र निवासी एक युवती का फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। वायरल किए गए फोटो की वजह से युवती का रिश्ता टूट गया। युवती के भाई ने इकौना थाने में नामजद तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि युवती की शादी तय हो रही थी। आरोपी ने फोटो खीचकर गलत टिप्पणी करते हुए वायरल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...