मैनपुरी, अगस्त 28 -- जिला अस्पताल में गुरुवार को भी वायरल फीवर का बड़ा असर दिखा। सुबह से लेकर शाम तीन बजे तक मरीजों की भीड़ ही भीड़ नजर आयी। एक हजार से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराया और ओपीडी जाकर उपचार लिया। गुरुवार को भी बुखार, जुकाम, सिरदर्द, बदनदर्द के मरीजों की संख्या अधिक नजर आयी। जिला अस्पताल के अलावा सौ शैया अस्पताल में भी 900 से अधिक मरीज उपचार लेने पहुंचे। महिलाएं और बच्चे सौ शैया में वायरल से प्रभावित नजर आए। उधर पैरार शाहपुर गांव में बुखार से पीड़ित चल रहे एक मरीज की आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल के पंजीकरण काउंटर पर मरीजों की भारी भीड़ थी। दर्द से कराह रहे मरीजों में जल्द से जल्द डॉक्टर्स से परामर्श लेने और दवा लेने की जल्दबाजी थी। तीमारदार भी मरीजों के साथ परेशान दिखे। ज्यादातर मरीज वायरल के थे इसलिए ओपीडी के...