अमरोहा, अगस्त 19 -- अमरोहा। तेजी से करवट बदलते मौसम की मार सेहत पर भारी पड़ रही है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों का आंकड़ा 2500 को पार कर गया। इनमें 2056 नए मरीजों की आमद दर्ज की गई। वहीं नगर सीएचसी की ओपीडी में बुखार, डायरिया, टाइफाईड समेत मौसमी और संक्रामक बीमारियों के 700 से ज्यादा मरीज देखे गए। वहीं, रहरा में बुखार पीड़ित आईटीआई छात्र की मौत हो गई। दिन में धूप निकलने के दौरान उमसभरी गर्मी से तापमान बढ़ने फिर अचानक झमाझम बारिश से तापमान गिरने के बीच मौसम दिनभर में कई बार करवट बदल रहा है। तेजी से करवट बदलते मौसम की मार सेहत पर भारी पड़ रही है। अगस्त माह के तीसरे सप्ताह मौसमी व संक्रामक बीमारियों की भरमार के बीच मौसम के बदलाव के प्रति लापरवाही बरतने से सरकारी-निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। सोमवार को जिला अ...