बलिया, अप्रैल 22 -- बलिया। भाकपा (माले) जिला इकाई की ओर से पार्टी का 56वां स्थापना दिवस मंगलवार को नीरूपुर में मनाया गया। इस दौरान उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने पार्टी के विचार और संविधान पर विस्तार से चर्चा की। पार्टी नेता लक्ष्मण यादव ने कहा कि साम्प्रदायिकता एवं साम्राजयवाद का पराजय ही भाकपा (माले) का उद्देश्य है। कहा कि एक तरफ देश का संविधान का विरोध और दूसरी तरफ बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर का सम्मान महज धोखा है। कार्यक्रम में पार्टी नेता चारू मजूमदार को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि मजूमदार सर्वहारा की राजनीति को अपना सर्वोच्च हित मानते थे, आज समय की मांग है कि साम्प्रदायिक फांसीवाद और साम्राजयवादी शक्तियों के खिलाफ वामपंथ को मजबूत बनाया जाय। अंत में पार्टी की महिला कार्यकर्ता दसवतिया देवी एवं हसीना खातून के निधन पर ...