बोकारो, जुलाई 29 -- खेतको। नक्सलबाड़ी के किसान आंदोलन के नेता और पार्टी के दिवंगत महासचिव चारू मजूमदार की 53वीं शहादत दिवस को भाकपा माले ने पूरे देश भर में संकल्प दिवस के रूप में मनाया। पेटरवार के चलकरी दक्षिणी में झारखंड आंदोलनकारी स्मारक स्थल पर भाकपा माले पेटरवार प्रखंड कमेटी ने संकल्प सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता इंद्रदेव सिंह ने व संचालन युवा नेता राज केवट ने किया। राज्य स्थायी कमेटी के सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि वामपंथ अतीत नहीं भारतीय राजनीति का भविष्य है। प्रखंड सचिव पंचानन मंडल ने कहा कि जंगल जमीन और खनिज पर झारखंडी जनता का अधिकार है। इसे हड़पने के लिए सरकार ने गैर मजरुआ जमीन को भूमि बैंक में शामिल कर लिया है। ठाकुर लाल मांझी, लखनलाल नायक, रामदास मांझी, ज्ञान सिंह, धनीराम मांझी, मकसूद आलम, रूपलाल केवट, बिहारी मांझी, नेपाल...