रांची, मई 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए जाने वाले चार लेबर कोड और किसानों-मजदूरों की 17 सूत्री मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों द्वारा आगामी 20 मई की देशव्यापी हड़ताल और ग्रामीण बंद का वामदल ने समर्थन किया है। इसी दिन वामदल भी हड़ताल और ग्रामीण बंद के समर्थन में दो घंटे का चक्का जाम करेंगे। वाम नेता प्रकाश विप्लव ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी है। इससे पहले सीपीआई (एम) कार्यालय में वाम दलों की एक संयुक्त बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सीपीआई (एम) के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने की। बैठक में भाकपा (माले) के मनोज भक्त, भाकपा के महेंद्र पाठक, अशोक यादव, अजय सिंह, सीपीएम के प्रकाश विप्लव, समीर दास, एसयूसीआई (सी) के मिंटू पासवान समेत भुवनेश्वर बेदिया, आरएन सिंह, जगमोहन, ममता देवी और कि...