सोनभद्र, सितम्बर 9 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा थाने के प्रभारी निरीक्षक अनपरा शिव प्रताप वर्मा की अगुवाई में गठित साइबर सेल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर फ्राड के एक मामले में पीडित को बड़ी राहत प्रदान कर सराहनीय कार्य किया है। मामला बीते 07 सितम्बर का बताया जा रहा है। अनपरा पुलिस को स्थानीय निवासी विकास कुमार दूबे पुत्र शैलेन्द्र कुमार दूबे निवासी कहुवानाला औडी मोड थाना अनपरा ने एक साइबर फ्रॉड में उससे ठगे गए Rs.14,154/- की धनराशि की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगायी। सूचना मिलते ही अनपरा पुलिस की साइबर टीम एक्शन में आयी। उसने बैंकिंग व तकनीकी माध्यमों से फ्राड किया गया कुल धनरााशि को रिफंड कराकर पीडित विकास कुमार दुबे को वापस दिलाया । पुलिस की इस त्तत्परता पर विकास कुमार दूबे ने साइबर टीम की प्रशंसा करते हुए त्वरित एक्शन के...