सोनभद्र, नवम्बर 24 -- शक्तिनगर हिंदुस्तान संवाद। शक्तिनगर बाजार निवासी संतोष कुमार के खाते से बीते 4 अगस्त को साइबर फ्रॉड से निकाले गये 37,250 रूपये साइबर टीम ने वापस दिलाये है। पैसा पुलिस के मुताबिक बीते 4 अगस्त 2025 को संतोष के खाते से 37,250 किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो गया था। आवेदक द्वारा हेल्पलाइन 1930 और साइबर गवर्नमेंट.इन के सहायता से शिकायत दर्ज कराई थी। हरकत में आयी शक्तिनगर साइबर टीम द्वारा एनसीआर पोर्टल का अवलोकन करने के बाद संबंधित खाते को होल्ड कराकर पैसा वापस दिलाया गया। थाना प्रभारी रामदास राम नें बताया की अपनी व्यक्तिगत एवं बैंकिंग जानकारी जैसे आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट या किसी परिचित का नाम/ मोबाइल नंबर एवं बैंकिग सुरक्षा हेतु अपना अकाउंट नंबर/ नेट बैंकिंग की जानकारी/ पासवर्ड/ OTP शेयर न करें व अनजान क...