बिजनौर, अगस्त 6 -- वान नदी का पानी आने से कोकापुर का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन से लगातार हो रही है बारिश के कारण कोकापुर की रास्ते में नदी का पानी आ गया है। गांव के रास्ता पूरी तरह से पानी से ब्लॉक हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण कोकापुर में के रास्ते में पानी भर गया है। जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। ग्रामीणों को अपनी बुग्गी आदि के द्वारा रास्तों को पार करना पड़ रहा है यदि यही हालत दो दिन और रहे तो गांव का आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...