नैनीताल, नवम्बर 27 -- बेतालघाट, संवाददाता। शहीद श्री खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में हिंदी विभाग की ओर से गुरुवार को 'युवाओं के भविष्य निर्माण में सोशल मीडिया की भूमिका' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छाया पंत, रजनी, कोमल, बबीता करगेती और सुनील ने विषय पर पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए। छाया पंत प्रथम, बबीता करगेती द्वितीय और सुनील तृतीय स्थान पर रहे। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. विनय कुमार विद्यालंकार ने कहा, कि सोशल मीडिया तभी उपयोगी है, जब हम उसे साधन की तरह प्रयोग करें, न कि उसके वश में हो जाएं। हिन्दी विभाग प्रभारी ममता पांडे ने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग केवल सार्थक सूचनाओं और चर्चाओं तक सीमित रहना चाहिए, जबकि वास्तविक ज्ञान का आधार पुस्तकें ही हैं। प्रतियोगिता का संच...