बागेश्वर, नवम्बर 29 -- लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती वर्ष के कार्यक्रम जारी हैं। यहां सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं की शुरूआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीएन तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के आदर्शों को आज जीवन में अपनाने की नितांत आवश्यकता है। विशेषज्ञ वक्ता डॉ. अवधेश तिवारी ने कहा कि सरदार पटेल भारत की एकता और अखंडता के सबसे मजबूत स्तंभ हैं। लौह पुरुष ने 562 रियासतों का एकीकरण कर आधुनिक भारत की नींव को मजबूती प्रदान की। डॉ. दिवाकर टम्टा ने सरदार पटेल को बहुआयामी, दूरदर्शी तथा मजबूत नेतृत्व क्षमता वाले महान व्यक्तित्व के रूप में वर्णित किया। इस मौके पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में करिश्मा रावल, निबंध प्रतियोगिता में बबीता व पेंटिंग प्रतियोगि...