मुरादाबाद, मई 23 -- एमआईटी कॉलेज में शुक्रवार को हाईटेक 2025 प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ। एमआईटी संस्थान के चेयरमैन वाईपी गुप्ता और निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, जीवन में इस तरह की प्रतियोगिताओं का अलग स्थान है जिससे छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। डॉ. राजुल मिश्रा ने कहा, प्रतिस्पर्धा का उद्देश्य छात्रों का समूह में उत्साह पूर्वक तकनीकी ज्ञान को बढ़ाना है। प्रतियोगिता बीटेक के कुल 269 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और 37 छात्र विजेता रहे। प्रोजेक्ट एग्जीबिशन प्रोजेक्टाथॉन प्रतिस्पर्धा में आरोही वर्मा, आयुषी गुप्ता, शीवि अग्रवाल एवं अनम सलीम के प्रोजेक्ट ने स्थान हासिल किया। वाद-विवाद स्पर्धा में आरोही वर्मा प्रथम रहीं। कंप्यूटर कोडिंग आधारित कोडेक्सथॉन स्पर...