मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- हाथीपुर के एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने मुरादाबाद के गांधीनगर पब्लिक स्कूल में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय मानसिक स्वास्थ्य का महत्व क्या हमें इस पर अधिक ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में 25 विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया। जिसमें एसबीएस स्कूल के कक्षा 10 के तेजस गणेश ने प्रथम, कक्षा 11 के विज्ञान के प्रज्ञा गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तेजस गणेश को ट्रॉफी सर्टिफिकेट व 5 हजार की नगद पुरस्कार दिया। इसके अलावा प्रज्ञा गुप्ता को ट्रॉफी सर्टिफिकेट व 3 हजार की नकद धनराशि दी गई। प्रधानाचार्य संयोग वशिष्ठ ने दोनों बच्चों को शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...