पूर्णिया, नवम्बर 26 -- पूर्णिया। क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी पूर्णिया के कमान्डेंट (प्रशासन) जनार्दन मिश्रा के निर्देशन में जिम्मेदार नागरिक विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गृह मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार नागरिकों में नागरिक भावना तथा व्यवहार में सुधार लाने और उनमें सार्वजनिक संपत्ति, परिवहन अवसंरचना, सार्वजनिक स्थानों आदि के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के लिए सभी सीएपीएफ को अपने कार्यालय और आवासीय परिसरों में तथा उसके आसपास 24 से 30 नवंबर तक एक सप्ताह का जागरूकता अभियान चलाने हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके तहत स्थानीय बाल मध्य विद्यालय लंका टोला पूर्णिया के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिका के साथ जिम्मेदार नागरिक विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजन किया गया, वाद-विवाद प्रतियोगिता का उदेश्य सार्...