फतेहपुर, दिसम्बर 4 -- फतेहपुर। शहर के खेलदार मोहल्ला निवासी आरिफ अली ने एसडीएम से वाद के बावजूद निर्माण कार्य कराए जाने की शिकायत की है। बताया कि उसका भाई बिना नक्शा पास कराए ही रोड साइड जबरन निर्माण कराने पर आमादा है। जबकि मामले का वाद भी विचाराधीन है साथ ही मकान के विभाजन के लिए भी न्यायालय सिविल जज के यहां भी वाद दायर किया गया जो विचाराधीन है। इतना ही नहीं शिकायत कर्ता ने बताया कि प्रयागराज हाईकोर्ट द्वारा उक्त सिविल बाद के विचाराधीन रहने तक पक्षकारो को यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया है। इसके बावजूद आवास का निर्माण कराया जा रहा है। मांग करते हुए कहा कि हो रहे निर्माण कार्य को रोकते हुए उसे न्याय दिलाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...