लखनऊ, सितम्बर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। एक मुकदमे की पेशी पर आए सुलतानपुर के पीड़ित पर विपक्षियों ने कई अधिवक्ताओं के साथ मिलकर हमला कर दिया। पीड़ित की वकील से धक्का मुक्की के साथ ही उसके साथी की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित को जान से मारने की कोशिश की तो वह भाग कर एक न्यायालय कक्ष में छुपकर जान बचाई। घटना को लेकर पीड़ित ने वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सुलतानपुर के धनपतगंज इलाके के लोहंगी निवासी अंकित अग्रहरि के मुताबिक उन्होंने मधुकर मिश्र, प्रदीप सिंह, यशराज तिवारी, अशीष, पवन, राधाकृष्ण, बीना सिंह व आनंद के खिलाफ गोसाईंगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मुकदमे गवाही के लिए अंकित सोमवार को न्यायालय आए थे। अंकित के मुताबिक जैसे ही वह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के न्यायालय से बाहर निकले, वैसे ही जिला न्यायधीश के विश्राम कक्...