सोनभद्र, फरवरी 15 -- सोनभद्र, संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल उत्तर प्रदेश पांचूराम मौर्य एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व अध्यक्ष/सदस्य बार काउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश हरिशंकर सिंह तथा सदस्य बार काउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश विनोद कुमार पांडेय ने भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि पांचूराम मौर्य ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि वादकारियों को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाना अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी है। इसके बाद विशिष्ट अतिथि हरिशंकर सिंह ने बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य और अन्य पदाधिकारियों को पद एवं...