सहरसा, फरवरी 26 -- कहरा, एक संवाददाता।ं। बाबा वाणेश्वर नाथ को सिद्ध पीठ के रूप मे मान्यता है। इनकी ख्याति दूर दूर तक फैली है। यहां पूजा अर्चना के लिए सालों भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है पर महाशिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या में प्रमंडल क्षेत्र श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। मान्यताहै कि बाबा वाणेश्वर नाथ की पूजा अर्चना करने वाले कभी निराश नहीं होते। इनसे मांगी गयी मनौती कभी खाली नहीं जाता। बताया जाता है कि अठारहवी सदी में बनगांव निवासी व मिथिला क्षेत्र नामी महाकवि छत्रनाथ झा अनपढ़ थे। लेकिन वाणेश्वर का परम् भक्त थे। इनके भक्ति से प्रसन्न हो वाणेश्वर नाथ इन्हें साक्षात दर्शन दे सरस्वती पुत्र सदृश्य बनने का वरदान दिए थे। स्थानीय पूजारी के अनुसार इनके अतिरिक्त भी भक्ति भाव से प्रसन्न हो बाबा कइयों को साक्षात् दर्शन दिए। पूर्व में इस आध्यात्मिक...