बदायूं, अगस्त 4 -- रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देश, विदेश में रहने वाले भाईयों के लिए बहनों ने राखियां पोस्ट करना शुरू कर दी हैं। इस बार रक्षाबंधन का पर्व नौ अगस्त को है। डाक विभाग भाइयों तक सुरक्षित राखियां पहुंचाने के लिए बहनों को वाटर प्रूफ लिफाफे मुहैया करा रहा है। मुख्य डाकघर में वाटर प्रूफ लिफाफे उपलब्ध हैं। यहां से बहनें 10 रुपये का लिफाफा खरीदकर अपने भाई तक सुरक्षित राखी भेज सकती हैं। रक्षबंधन के पर्व पर बहनों की भाईयों तक राखी सुरक्षित पहुंचे, इसके लिए डाक विभाग ने स्पेशल वाटर प्रूफ लिफाफे तैयार कराये हैं। इन वाटर प्रूफ लिफाफे में पोस्ट की गई राखी भीगने पर भी खराब नहीं होंगी। बदायूं मुख्य डाकघर में वाटर प्रूफ लिफाफे मंगाये जा चुके हैं। यहां से 10 रुपये का वाटर प्रूफ लिफाफा लेकर बहनें अपने भाइयों के लिए राखियां पोस्ट कर सकती हैं। डा...