रुद्रपुर, जून 26 -- नानकमत्ता। नानकमत्ता चौकी क्षेत्र के एक वाटर पार्क में बालिका की डूबने से मौत की चर्चाएं हैं। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को भी नहीं दी गई। गुरुवार को वाटर पार्क बंद मिला। बताया जा रहा है कि बुधवार को क्षेत्र के गांव के पूर्व जनप्रतिनिधि की पोती वाटर पार्क में गई थी। वहां बालिका स्विमिंग पूल में डूब गई। आनन-फानन में परिजनों को बुलाकर बालिका की अंत्येष्टि करा दी गई। इसकी भनक पुलिस को भी नहीं लगने दी। बालिका के डूबने की खबर पूरे क्षेत्र में फैली है। बताया जा रहा है कि वाटर पार्क संचालक ने परिजनों पर दबाव बनाकर मामला रफा-दफा कर दिया है। प्रतापपुर चौकी इंचार्ज राजेंद्र पंत व एसओ नानकमत्ता उमेश कुमार ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया। पुलिस अपने स्तर से जानकारी जुटा रही है...