लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ, संवाददाता। इन्दिरानगर कोतवाली में एमजे फनसिटी वॉटर पार्क के निदेशक ने ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। पेटिंग और फाइबर का काम करने के लिए मुम्बई से आए मजदूर अधूरा काम छोड़ कर चले गए। मैनेंजिग डायरेक्टर मो. जुनैद सिद्दीकी के मुताबिक पेटिंग और फाइबर के काम के लिए मुम्बई गोरेगांव निवासी पीर अली शेख, मुम्बई सांताक्रूस निवासी राजाराम गुप्ता और बलरामपुर निवासी मुबारक अली को ठेका दिया गया था। काम पूरा करने के लिए मैटेरियल भी ठेकेदार को ही लाना था। कुछ दिन पेटिंग और फाइबर का काम करने के बाद ठेकेदारा ने आर्थिक दिक्कत होने का हवाला देकर रुपये मांगे। ऑनलाइन और नगद मिला कर करीब तीन लाख रुपये लिए गए। इसके बाद भी काम पूरा नहीं हुआ। मौका पाकर ठेकेदार और उसके साथी काम खत्म किए बिना ही चले गए। कई बार कहने पर भी नहीं लौट...