लखनऊ, मई 30 -- लखनऊ। ठाकुरगंज में कुछ लोगों ने आनंदी वाटर पार्क के एमडी के घर में घुसकर मारपीट की है। आरोप है कि साथ में एक गनर भी था। आरोपितों ने 27 लाख रुपये रंगदारी देने का दबाव बनाया है। पीड़ित ने एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी है। ठाकुरगंज के मनोहरनगर निवासी राकेश कुमार अग्रवाल फैजाबाद रोड स्थित अग्रवाल आनंदी वाटर पार्क के एमडी हैं। राकेश के मुताबिक 27 मई को वह अपने मनोहरनगर स्थित घर में थे। तभी कुछ लोग घुस आए जिनके साथ में एक गनर भी था। आरोपित पांच वर्ष पहले उनके द्वारा 27 लाख रुपये उधार लेने की बात कहकर लौटाने का दबाव बनाने लगे, जबकि वह उन्हें जानते नहीं हैं और न ही उनसे रुपये उधार लिए थे। आरोपितों ने उन्हें उनके ही घर में बंधक बना लिया। किसी तरह उन्होंने डाल 112 पर सूचना दी। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत ...