अमरोहा, अप्रैल 24 -- लगातार बढ़ती गर्मी और गिरते भूजल स्तर के बीच आरटीआई एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डा. कामरान उद्दीन सिद्दीकी ने प्रदेश सरकार से वाटर पार्कों का संचालन रोकते हुए पानी की बर्बादी रोकने की मांग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में लिखा कि इस समय आम जनमानस गर्मी संग जल संकट की मार झेल रहा है। वहीं वाटर पार्कों में हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...