आरा, दिसम्बर 19 -- कहा-रखरखाव में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए बड़हरा,संवाद सूत्र। भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के मौजमपुर गांव स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का डीएम तनय सुल्तानिया ने निरीक्षण किया। इस दौरान संयंत्र की कार्यशीलता, उपलब्ध तकनीकी संसाधनों, जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया और रखरखाव की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने प्लांट से होने वाली पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता और निरंतरता पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि संयंत्र को पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को नियमित एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किय...